राष्ट्रनायक न्यूज।
परसा (सारण)। प्रखंड के कई स्थानों पर स्थित दर्जनों शिवालयों में सावन की दूसरी सोमवारी को श्रद्धालुभक्तों ने भक्तिमय माहौल में जलाभिषेक किया तथा पूजा अर्चना की। गंडक नदी के नारायणी तट स्थित बारवे घाट परसौना में जोड़ा मंदिर, दिघरा ढाला,परसा बाजार स्थित नवनिर्माणाधिन शिव मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ ज्यादा थी। भक्तों ने गंडक नदी में डुबकी लगाई तथा बारवे घाट स्थित भगवान-शिव पार्वती मंदिर में आस्था व मन्नत पूरी होने की मुराद के साथ पूजा अर्चना की।परसा बाजार स्थित नवनिर्माणाधिन तीन मंजिले 108 फीट ऊंची शिव मंदिर में शिवलिङ्ग पर श्रद्धालुओं ने पूरी आस्था के साथ जलाभिषेक किया।परसादी, परसौना, माड़र, बहड़माड़र सहित दर्जनों गांवों से श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ पर जल अर्पित किया।शोभे परसा में पोखरा स्थित शिव मंदिर,मह्मदपुर स्थित सप्त जोड़ा मंदिर, सैदपुर शिव मंदिर, अंजनी, बलिगांव, मुजौना, भगवानपुर, चंंदपुरा, सगुनी, पचरुखी, पचलख, लालापुर चैनपुर, वीर कुंआरी सहित दर्जनों गांवों में शिवालयों में श्रद्धालुओं ने जल अर्पित कर पूजा अर्चना की एवं मन्नत पूरी होने को लेकर माथा टेका।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा