राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। महाराजगंज संसदीय क्षेत्र के जदयू के सवर्ण प्रकोष्ठ के प्रभारी नीरंजन सिंह ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी से लहलादपुर प्रखंड क्षेत्र के जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों की समस्याओं के सामाधान कराने का आग्रह किया है। श्री सिंह ने एकमा, मांझी व लहलादपुर आदि प्रखंडों का दौरा करने के बाद एकमा बाजार में एक भेंट वार्ता में बताया कि लहलादपुर इलाके के जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को किरोसीन उठाव में काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया गया है कि एकमा प्रखंड के मुकुंदपुर स्थित किरोसीन तेल के थोक बिक्रेता के यहां से उठाव न करके 37 किलोमीटर दूरी पर स्थित छपरा से किरोसिन उठाव किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जदयू नेता ने सारण के अनुमंडल पदाधिकारी एवं सारण के जिला समाहर्ता से आग्रह किया है कि डीलरों को नजदीकी थोक बिक्रेता के यहां से उठाव का आदेश दिया जाए। दूर दराज से किरोसिन का उठाव कराए जाने से परेशानी उठानी पड़ रही है। इस मौके पर जितेंद्र सिंह, जयराम सिंह, चंद्रप्रकाश सिंह, रविन्द्र सिंह, भरत सिंह आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण