नई दिल्ली, (एजेंसी)। अमरुल्लाह सालेह अफगानिस्तान के पहले पूर्व उप-राष्ट्रपति रहे हैं। इन दिनों वह लगातार खबरों में हैं। तालिबान को लेकर लगातार पाकिस्तान के रवैये पर सवाल उठा रहे हैं। पाकिस्तान द्वारा तालिबान को सपोर्ट करने को लेकर उन्होंने इमरान सरकार को खूब खरी-खोटी सुनाई है। अभी उन्होंने फिर से ऐसा कुछ लिख दिया है जिसको लेकर सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के लोग नाराज हैं।
‘हेरात बुला रहा है। आज रात हेरात जोर से और साफ तौर पर ‘आॅल अकबर’ का जप कर रहा है। अल्लाह महान है। अल्लाह तालिब आतंकियों के हाथ में कोई खिलौना नहीं है। हेरात दहाड़ रहा है। अल्लाह पाकिस्तानी प्रोडक्ट नहीं है। आज रात हेरात के लोग या तो सड़क पर हैं या बाहर छतों पर हैं और अफगानिस्तान नेशनल डिफेंस और सिक्यूरिटी फोर्स का समर्थन कर रहे हैं।’
हेरात में सेना की कारवाई को लेकर अफगानिस्तान रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट करके बताया है कि 2 जुलाई को हेरात प्रांतीय केंद्र के बाहरी इलाके में अफगान सुरक्षा बलों और सार्वजनिक विद्रोह बलों द्वारा किए गए संयुक्त अभियान में 41 तालिबान आतंकी मारे गए और 32 घायल हो गए। इसके साथ ही हेरात शहर के बड़े इलाके को तालिबान आतंकियों से मुक्त कर दिया गया है।
अमरुल्लाह सालेह के साथ ही मौजूदा अफगानिस्तान राष्ट्रपति अशरफ गनी ने भी तालिबान को लेकर पाकिस्तान के रोल पर रोल उठाए हैं। हाल ही में उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान हजारों लड़ाकों को ट्रेन करके अफगानिस्तान से लड़ने के लिए भेज रहा है। तालिबान को लेकर आरोप लगाए जाने लाने को लेकर पाकिस्तान ने अफगानिस्तान की निंदा की थी। लेकिन रिपोर्ट्स बताते हैं कि पाकिस्तान, तालिबान की भरपूर मदद कर रहा है। हाल ही में अफगान रक्षा मंत्रालय ने बताया था कि तालिबान लड़ाकों से लड़ाई में पाकिस्तान सेना के अधिकारी के मारे गए हैं जो कि तालिबान पक्ष का नेतृत्व कर रहे थे।


More Stories
एक्सक्लूसिव: जन्म के साथ मरने के लिए फेंक दी गई एक बेटी की दिलचस्प कहानी पहले मौत को दी मात, अब भाग्य ने दिया साथ, सात समुन्द्र पार यूएसए जाएगी छह माह की बच्ची
रेलवे की महिला एथलीट प्रियंका गोस्वामी ने बर्मिंघम, इंग्लैंड में चल रहे ‘‘राष्ट्रमंडल खेल में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुये सिल्वर मेडल जीता
पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ की महिला खिलाड़ी राष्ट्रमंडल खेल (कामन वेल्थ गेम्स)-2022‘‘ में भारत का कर रही है प्रतिनिधित्व