नई दिल्ली, (एजेंसी)। चीन में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले बढ़ते दिख रहे हैं। वुहान के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि वह पूरे शहर के लोगों का कोविड टेस्ट करेंगे। वुहान वही शहर है जहां कोरोना वायरस का सबसे पहला केस सामने आया था। वुहान के वरिष्ठ अधिकारी ली ताओ ने बताया है कि 1.1 करोड़ की आबादी वाले वुहान शहर में हम सभी लोगों की न्यूक्लिक एसिड परीक्षण तेजी से शुरू कर रहे हैं। चीनी अधिकारियों ने यह घोषणा तब की है जब 2 अगस्त को 7 प्रवासी मजदूर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। कई महीनों के बाद चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में तेजी दिख रही है। चीन ने पूरे शहर के लोगों को अपने घरों तक सीमित कर दिया है। घरेलू परिवहन में कटौती कर दी है और सख्त नियम लागू कर दिए हैं।
अधिकारियों का कहना है कि चीन में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के पीछे डेल्टा वेरिएंट का हाथ है। डेल्टा वेरिएंट से निपटने के लिए चीन टेस्टिंग, लॉकडाउन, कांटेक्ट ट्रेसिंग और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे उपायों पर काम कर रहा है। नानजिंग एयरपोर्ट पर सफाईकर्मियों के संक्रमित होने के बाद से चीन में कोविड के मामले बढ़े हैं। नानजिंग में बढ़ते मामले को देखते हुए कई उड़ानों को रद्द किया गया है और सख्त नियम लागू कर दिए हैं। नानजिंग के साथ ही चीन की राजधानी बीजिंग सहित कई शहरों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। चीन में अब तक कोरोना वायरस के 93,193 मामले सामने आए हैं। 4,636 लोगों की मौत हो चुकी है और 87,400 लोग कोविड से ठीक हो चुके हैं। हालांकि कई रिपोर्ट्स बताते हैं कि वास्तविक आंकड़े, आधिकारिक आंकड़ों से कहीं ज्यादा हो सकते हैं। चीनी राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक 1 जुलाई को 98 और 2 जुलाई को 90 कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले सामने आए हैं।


More Stories
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने सारण जिले को 985 करोड़ रुपये की दी सौगात, 52 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास