- लोगों को जागरूक करने व टीकाकरण को बढ़ावा देने में अखबारों की भूमिका महत्वपूर्ण:
- जिले में टीकाकरण को गति देने में जागरूकता अभियान का खास असर:
- टीकाकरण को लेकर मन में व्याप्त संशय विभिन्न मीडिया माध्यमों ने किया दूर:
अररिया, 04 अगस्त।
जिले में कोरोना टीकाकरण के प्रति लोगों में उत्साह व्याप्त है। अभियान तेजी से अपने निर्धारित लक्ष्य की तरफ बढ़ रहा है। जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस व जीविका के माध्यम से टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने व लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित कराने के लिये निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। इसके साथ-साथ जिले में टीकाकरण को बढ़ावा देने में अखबार सहित अन्य मीडिया संस्थानों की भूमिका भी अब तक बेहद महत्वपूर्ण साबित हुई है। यही कारण है कि टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिये जिले में दो बार आयोजित मिशन 30 हजार बेहद सफल साबित हुआ है। लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करने में अखबार सहित अन्य मीडिया माध्यमों से मिल रहे सहयोग के कारण जिले में टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिये अब तक दो बार आयोजित मिशन 30 हजार अभियान बेहद सफल साबित हुई है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग एक दिन में 50 हजार लोगों के टीकाकरण को लेकर योजना तैयार करने के प्रयासों में जुटा है।
अखबारों में प्रकाशित खबर पढ़ कर टीकाकरण के लिये हुए प्रेरित: आलोक
लिहाजा जिले में टीका लेने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। अररिया निवासी समाजसेवी आलोक कुमार भगत बताते हैं कि टीका को लेकर शुरू में मन में थोड़ी झिझक थी। लेकिन स्वास्थ्य अधिकारियों के परामर्श व सलाह इस झिझक को दूर करने में बेहद मददगार साबित हुआ। वहीं अखबारों में भी लगातार टीकाकरण को लेकर खबरें प्रकाशित हो रही थी। लोग सोशल साइट पर टीका लेने का फोटो पोस्ट कर रहे थे। इससे मेरे अंदर भी उत्साह का संचार होने लगा। इसके बाद सदर अस्पताल परिसर स्थित टीकाकरण सत्र स्थल पर पहुंच कर कोरोना का टीका लगाया। टीका लेने के बाद मेरी सेहत पूरी तरह सामान्य बनी रही। कुछ दिन बाद ही पूरे परिवार के साथ केंद्र पर पहुंच कर एक-एक कर सबों को कोरोना का टीका लगाया। सामाजिक कार्यकर्ता दीपक कुमार मिश्रा बताते हैं कि अखबार बढ़ कर ही वे टीकाकरण के लिये प्रेरित हुए। उन्होंने बताया कि टीका लेने के बाद उन्हें कोई खास समस्या नहीं हुई। इसे देखते हुए वह दूसरे दिन अपनी 72 वर्षीय मां को लेकर भी अररिया पीएचसी टीका लेने पहुंच गये। उन्होंने बताया कि हमारा पूरा परिवार कोरोना टीका की दोनों डोज ले चुका है। टीका लेने के बाद कोरोना संक्रमण के संभावित खतरों के प्रति उनका पूरा परिवार पूरी तरह सुरक्षित महसूस कर रहा है।
अभियान की सफलता में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण: सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ एमपी गुप्ता ने भी कोरोना टीकाकरण अभियान की सफलता में अखबार सहित अन्य मीडिया माध्यमों की भूमिका को महत्वपूर्ण करार दिया। उन्होंने कहा आम लोगों को महामारी के खतरों के प्रति जागरूक करने बचाव संबंधी उपायों की जानकारी उन तक पहुंचाने से लेकर अभियान के शुरुआती दौर से टीकाकरण को बढ़ावा देने में अखबरों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। इसके लिये सभी मीडिया कर्मी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना टीकाकरण की रफ्तार संतोषप्रद है। अब तक 5.45 लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है। इसमें 4.59 लाख लोगों को टीका का पहला व 86 हजार लोगों को टीका का दूसरा डोज दिया जा चुका है। सिविल सर्जन ने बताया कि कोरोना टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिये जिले में दो बार आयोजित मिशन 30 हजार बेहद सफल साबित हुआ है। लोगों में टीकाकरण के प्रति उत्साह व्याप्त है। इसे देखते हुए इस गुरुवार को मिशन 50 हजार के आयोजन को लेकर तैयारियां की जा रही है।


More Stories
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मासूमगंज का नेशनल एनक्यूएएस की टीम ने किया असेस्मेंट
स्वचालित मौसम स्टेशनका किया गया शुभारंभ
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब