संजय सिंह सेंगर। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
पानापुर (सारण)। थाना क्षेत्र के बिजौली गांव निवासी एक युवक की मौत डुमर्सन में सड़क दुर्घटना में हो गई वह अपने भतीजे के बर्थडे के लिए केक लेकर मसरख से आ रहा था। मृतक पानापुर थाना क्षेत्र के बिजौली गांव निवासी मुख्तार राय के 25 वर्षीय पुत्र मंजोष कुमार यादव बताया जाता है जो अपने भतीजे के बर्थडे के लिए मसरख से केक लेकर साइकिल से आ रहा था एवं डुमर्सन पहुंचने पर गोपालगंज की तरफ से आ रहे 10 चक्का हाइवा ने रॉन्ग साइड में टक्कर मार दिया जिसकी वजह से युवक की मौत मौके पर ही हो गई। घटना की सूचना पाकर मसरख थाने की पुलिस मौके पर पहुंची एवं युवक को आनन-फानन में मसरख पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर पहुंचते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई एवं परिजनों में चीख-पुकार मच गया रोते बिलखते उनके परिजन मसरख पहुंचे एवं लाश को देखकर छाती पीट-पीटकर दहाड़ें मार कर रोने लगे। मृत युवक की शादी अभी 3 वर्ष पहले ही हुई थी एवं उसके दो लड़के हैं और अचानक हुई इस घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। खबर लिखे जाने तक पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेजने की प्रक्रिया चल रही थी वहीं ड्राइवर के फरार होने के बाद उक्त हाईवा को जप्त करके थाने लाया जा चुका था और आगे की कानूनी कार्रवाई चल रही थी।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी