संजय सिंह सेंगर। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
पानापुर (सारण)। थाना क्षेत्र के बिजौली गांव निवासी एक युवक की मौत डुमर्सन में सड़क दुर्घटना में हो गई वह अपने भतीजे के बर्थडे के लिए केक लेकर मसरख से आ रहा था। मृतक पानापुर थाना क्षेत्र के बिजौली गांव निवासी मुख्तार राय के 25 वर्षीय पुत्र मंजोष कुमार यादव बताया जाता है जो अपने भतीजे के बर्थडे के लिए मसरख से केक लेकर साइकिल से आ रहा था एवं डुमर्सन पहुंचने पर गोपालगंज की तरफ से आ रहे 10 चक्का हाइवा ने रॉन्ग साइड में टक्कर मार दिया जिसकी वजह से युवक की मौत मौके पर ही हो गई। घटना की सूचना पाकर मसरख थाने की पुलिस मौके पर पहुंची एवं युवक को आनन-फानन में मसरख पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर पहुंचते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई एवं परिजनों में चीख-पुकार मच गया रोते बिलखते उनके परिजन मसरख पहुंचे एवं लाश को देखकर छाती पीट-पीटकर दहाड़ें मार कर रोने लगे। मृत युवक की शादी अभी 3 वर्ष पहले ही हुई थी एवं उसके दो लड़के हैं और अचानक हुई इस घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। खबर लिखे जाने तक पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेजने की प्रक्रिया चल रही थी वहीं ड्राइवर के फरार होने के बाद उक्त हाईवा को जप्त करके थाने लाया जा चुका था और आगे की कानूनी कार्रवाई चल रही थी।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन