संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। लोक महाविद्यालय हाफिजपुर में अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए छात्रों ने गुरुवार को महाविद्यालय के प्रशासनिक कक्ष में तालाबंदी कर जमकर बवाल काटा। छात्र राहुल कुमार,अनीश कुमार सिंह,अजय कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह सहित दर्जनों छात्रों ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के आदेश कि अवहेलना करते हुए महाविद्यालय में इंटर के अंक प्रमाण पत्र एवं महाविद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र के लिए 500 की राशि उगाही की जा रही है। जो कि परीक्षा फार्म भरते समय ही ले लिया जाता है। वही किसी भी काम के लिये महाविद्यालय में जाने पर स्थानीय लोगों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है।जिसकों लेकर छात्रों और अभिभावकों में आक्रोश व्याप्त है। छात्रों का यह भी आरोप है कि महाविद्यालय में स्थानीय छात्र-छात्राओं का नामांकन नहीं लिया जा रहा है। वही छात्र छात्राओं को खेल सामग्री भी उपलब्ध नहीं कराया जाता है। जबकि महाविद्यालय के रिक्त पदों पर बिना विज्ञापन के ही नियमों को ताख पर रख मनमाने तरीके से नियुक्ति किया जा रहा है। जो सरासर गलत है। इधर छात्रों के हो-हंगामे से महाविद्यालय परिसर में घंटो अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा।मौके पर उज्जवल कुमार ,दीपक कुमार, सुमित कुमार, राहुल कुमार, आकाश कुमार सिंह, राजेश कुमार अरविंद कुमार, रमेश राय, दिनेश कुमार, महेश राय अविनाश कुमार, उपेंद्र कुमार, योगेंद्र राय, महेंद्र राय उदय कुमार, प्रदीप राय, अरविंद राम, मुनेश राय अविनाश राय, जगदीश राय ,मनदीप राय सहित दर्जनों छात्र उपस्थित थे।इस संबंध में प्रचार्य से बात करने की कोशिश की गई तो संपर्क नही हो सका।
सात सूत्री मांग को लेकर छात्रों ने किया हंगामा
हंगामा कर रहे छात्रों ने बताया कि अगर हमारी सात सूत्री मांगों पर महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा सहानुभूति पूर्वक विचार नही किया गया तो हमलोग चरणबद्ध आंदोलन के लिये बाध्य होंगे।छात्रों की मांग पत्र में मनमानी एवं अवैध वसूली बंद करते हुए नियमानुकूल तरीके से महाविद्यालय का नियमित संचालन, विभागीय आदेश के आलोक में निर्धारित शुल्क ही छात्र/छात्राओं से वसूले जाने, खेल का साधन उपलब्ध कराने, महाविद्यालय के रिक्त पदों पर स्थाई लोगों को योग्यता के अनुरूप भर्ती करने, इंटर एवं स्नातक में एनसीसी, खेल एवं प्रचार्य सहित अन्य निर्धारित कोटे से नामांकन लेने, ऑनलाइन पढ़ाई के लिये ठोस एवं कारगर पहल किये जाने तथा इंटर के मार्कशीट और सीएलसी के नाम पर लिए गए पैसे वापस करने की मांग शामिल थी।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन