औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले में शुक्रवार को हुए एक दर्दनाक हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया। सूचना मिलने के बाद मौके पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर सड़क से हटवा दिया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खैरा खैरी मोड़ के पास कुछ महिलाएं धान रोपनी करने के बाद सड़क पार कर रही थी। इस दौरान ते रफ्तार ट्रक ने उन महिलाओं ने रौंद दिया। मौके पर ही तीन महिलाओं की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे की सूचना मिलने ही मौके पर स्थानीय लोग पहुंच और जमकर हंगामा किया।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल