राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। शराबबंदी में शराब तस्करी के नये नये पैतरे सामने आ रहे हैं। दूध की बाल्टी में, पेट्रोल टैंकर, गैस सिलिंडर में शराब ढोने की कोशिशों के नाकाम होने के बाद अब सारण जिला में एम्बुलेंस में मरीज के बदले शराब की पेटियाँ बरामद हुई है। उत्पाद विभाग ने बनसोइ के समीप एसएच 90 पर चेकपोस्ट को तोड़ भाग रहे एम्बुलेंस को दस किलोमीटर तक खदेड़ने के बाद पकड़ लिया और पारा मेडिक स्टाफ के तौर पर एम्बुलेंस में बैठे दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया ।एक्साइज सुपरिटेंडेंट रजनीश कुमार की माने तो विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि हरियाणा से एक गाड़ी शराब लादकर चली है जिसे दिल्ली में दो लोगो को सुपुर्द किया गया है। सूचना के साथ ही बनसोइ चेकपोस्ट पर चौकसी बरतते हुए प्रत्येक छोटी बड़ी गाड़ियों की हो रही जांच के दौरान एक एम्बुलेंस चेकपोस्ट को लांघती हुई भागने लगी जिसका पीछा करते हुए तरैया के पास घेर कर पकड़ लिया गया। एम्बुलेंस की जाँच करने पर उसमे भारी मात्रा में अंग्रेज़ी शराब लोड था जिसे जब्त करते हुए दोनों व्यक्तियों जो पारा मेडिक स्टाफ की लिबास में थे को गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए दोनों में एक पटना का निवासी है जबकि दूसरा दिल्ली का रहने वाला बताया जा रहा है। हम आपको बता दें कि बीती रात मांझी थाना पुलिस ने भी यूपी नम्बर एक एम्बुलेंस को पकड़ा है जिसमे साढ़े आठ लाख रुपये मूल्य की शराब पकड़ी गई है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन