पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक नयूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के अलग-अलग दो गांवों में पिछ्ले वर्ष सर्प दंश से दो शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई थी जिसमें दोनों मृतक के आश्रितों को सीओ ललित कुमार सिंह ने बिहार आपदा प्रबंधन विभाग के तरफ से चार चार लाख का चेक सौंपा। मौके पर राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष व सोनौली मुखिया प्रत्याशी इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू बाबू मौजूद रहे। पहला सोनौली पंचायत के गोढना गांव में पिछले वर्ष 2020 में पतलू राय की बेटी खुशी कुमारी को सांप ने डंस लिया जिसमें उसकी मौत इलाज के दौरान हो गई। वही जजौली गांव के वार्ड 5 निवासी अनिल सिंह की पत्नी शोभा देवी की भी सांप के डंसने से इलाज के दौरान मौत हो गई। दोनों मृतक के परिजन पतलू राय और अनिल सिंह को बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के तरफ से मुवाअजा मिलना था पर जिस पर इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू बाबू ने कागजी कार्रवाई कराते हुए सीओ ललित कुमार सिंह से दोनों आश्रित को चार चार लाख का चेक दिया गया।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन