पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक नयूज।
मशरक (सारण)। बिहार सरकार के जीरो टैलेंस नीति के तहत किसानों को उचित दर पर यूरिया खाद एवं अन्य खाद्य सामग्री किसानों को मिल सके उसी के तहत कृषि उप निदेशक पटना शंकर चौधरी,संयुक्त कृषि निदेशक अजय कुमार,सारण जिला कृषि पदाधिकारी के के वर्मा के द्वारा मशरक प्रखंड के कई पंचायतों का दौरा किया गया। उसी क्रम में मशरक पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर 1 पश्चिम टोला में आम किसानों के साथ एक बैठक किया गया और बताया गया कि आप लोगों को सरकारी रेट यूरिया का ₹266 पर पैकेट के हिसाब से बाजार से लेना है अगर कोई दुकानदार इस रेट से ज्यादा पैसा का डिमांड करता है तो तुरंत कृषि पदाधिकारी को बताएं 24 घंटे के अंदर उस दुकानदार पर कार्रवाई की जाएगी, सरकार के द्वारा खाद बीज या अन्य किसी भी किसान संबंधित सामग्री का रेट निर्धारित किया गया है उसी रेट पर आम किसानों को मिलना चाहिए, कृषि पदाधिकारी से वहां मौजूद किसानों ने कहा कि हम लोगों के लिए मुख्य समस्या नीलगाय है जिसके अत्याचार से कोई फसल बच नहीं पा रहा है हम लोग मजबूर होकर दलहन का खेती नहीं कर पा रहे हैं या अन्य कोई भी खेती नीलगाय से नहीं बच पा रहा है धान का खेती हो या गेहूं का या सब्जी का इस समस्या को सुनकर कृषि उप निदेशक पटना के द्वारा कहा गया कि आप लोग नीलगाय की समस्या को देखते हुए एक आवेदन लिखकर मुझे दे मैं इसे वन परिक्षेप विभाग में आवेदन को पहुंचा कर समस्या के समाधान के लिए प्रयास करूंगा जिससे आप सभी लोगों का समस्या का समाधान हो सके। मौके पर दर्जनों प्रखंड पदाधिकारी समेत किसान मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा