प्रो. संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। शनिवार को जेपीयू के कुलपति प्रो फारूक अली ने विश्वविद्यालय के क्षेत्राधिन सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यो के साथ वर्युवल मीटिंग किए। मीटिंग के माध्यम से सभी प्राचार्य को निर्देश दिया कि 15 सितंबर तक विश्वविद्यालय से भेजी गई राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र दें, अथवा राशि वापस कर दें। रूसा का रुपया भी यदि उपयोग हो गया है तो उपयोगिता भेज अन्यथा विश्वविद्यालय को राशि वापस करे। वही विश्वविद्यालय के वित्त परामर्शी ने ईएल, सीएल अपडेट करने को कहा। मीटिंग में जेपीयू के नोडल पदाधिकारी डॉ सरफराज अहमद ने वर्ग संचालन पर बोलते हुए कहा कि आनर्स में 100 नम्बर के पेपर में कम से कम सप्ताह में 5 क्लास लेना अनिवार्य है। मीटिंग में मुख्य रूप से सीसीडीसी प्रोफेसर हरिश्चंद्र, परीक्षा नियंत्रक प्रोअनिल कुमार सिंह, डा धनंजय आजाद, डॉ शशितोष कुमार आदि ने भाग लिया।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम