पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के बहरौली कुंवर टोला गांव बीते 23 जुलाई की शाम तेज आधी में पुराना करकटनुमा मकान गिर पड़ा था जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायलावस्था में इलाज के लिए बहरौली मुखिया अजीत सिंह के द्वारा निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। वही इलाज के दौरान शनिवार की शाम बिजली प्रसाद महतो 70 वर्ष पिता स्व गया प्रसाद महतो की मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर बहरौली मुखिया ने पहुच पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया और दाह संस्कार में मददगार साबित हुएं। मौके पर बहरौली मुखिया अजीत सिंह ने बताया कि बीते सप्ताह पहले तेज आंधी में करकटनुमा मकान गिर पड़ा जिसमें बिजली प्रसाद महतो 70 वर्ष पिता स्व गया प्रसाद महतो, हरेंद्र प्रसाद 45 वर्ष पिता बिजली प्रसाद ,दारोगा ठाकुर 60 पिता स्व रामाश्रय ठाकुर दब गए थे आस पास के लोगों ने घायल तीनों को निकाल इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया जहां बिजली भगत की स्थिति नाजुक बनी हुई थी जिनकी शनिवार की शाम में मौत हो गई। वे बेहद ही गरीब परिवार से थें और उनको तीन पुत्र हैं।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी