पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक थाना क्षेत्र के डुमरसन राजापट्टी गोला के दो दर्जन से ज्यादा दुकानदारों ने रविवार को थानाध्यक्ष राजेश कुमार से मिलकर मकान मालिक के व्यवहार से त्रस्त होकर न्याय की गुहार लगाई गयी है।मामले में दुकानदारों ने बताया कि डुमरसन राजापट्टी में महावीर मंदिर के पास मथुरा मार्केट हैं जिसमें दो दर्जन से ज्यादा दुकानें किराए पर मकान मालिक गीता देवी पति मनोज कुमार सोनी के द्वारा दी गई है।वही दुकानदारों के द्वारा अग्रिम जमानत के रूप में दो दो लाख रुपए भी दिए गए हैं वही किराया भी प्रत्येक महीने दी जाती है। पर बराबर किराया बढ़ाने के लिए दबाब डालकर विवाद किया जाता है वही जबरदस्ती खाली करने की धमकी और गाली ग्लौज भी दी जाती है।वही दुकानों में ताला बंद कर दिया जाता है।सभी दुकानदारों ने बताया कि प्रत्येक महीने किसी न किसी दुकानदार से बराबर की जाती है। मामले में थाना पुलिस ने आवेदन मिलते ही जांच-पड़ताल शुरू कर दिया है। आवेदन देने वाले दुकानदारों में रवि कुमार राम, मोहरम आलम, रोहित कुमार, प्रकाश कुमार, अशरफ अली समेत दो दर्जन से ज्यादा दुकानदार उपस्थित रहे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन