पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक थाना क्षेत्र के डुमरसन राजापट्टी गोला के दो दर्जन से ज्यादा दुकानदारों ने रविवार को थानाध्यक्ष राजेश कुमार से मिलकर मकान मालिक के व्यवहार से त्रस्त होकर न्याय की गुहार लगाई गयी है।मामले में दुकानदारों ने बताया कि डुमरसन राजापट्टी में महावीर मंदिर के पास मथुरा मार्केट हैं जिसमें दो दर्जन से ज्यादा दुकानें किराए पर मकान मालिक गीता देवी पति मनोज कुमार सोनी के द्वारा दी गई है।वही दुकानदारों के द्वारा अग्रिम जमानत के रूप में दो दो लाख रुपए भी दिए गए हैं वही किराया भी प्रत्येक महीने दी जाती है। पर बराबर किराया बढ़ाने के लिए दबाब डालकर विवाद किया जाता है वही जबरदस्ती खाली करने की धमकी और गाली ग्लौज भी दी जाती है।वही दुकानों में ताला बंद कर दिया जाता है।सभी दुकानदारों ने बताया कि प्रत्येक महीने किसी न किसी दुकानदार से बराबर की जाती है। मामले में थाना पुलिस ने आवेदन मिलते ही जांच-पड़ताल शुरू कर दिया है। आवेदन देने वाले दुकानदारों में रवि कुमार राम, मोहरम आलम, रोहित कुमार, प्रकाश कुमार, अशरफ अली समेत दो दर्जन से ज्यादा दुकानदार उपस्थित रहे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी