आपसी विवाद में महिला को पीट-पीटकर किया जख्मी, एफआईआर
बनियापुर(सारण)। आपसी विवाद को लेकर पड़ोसियों ने ही पड़ोसी महिला को मारपीट कर जख्मी कर दिया।मामला बनियापुर थाना क्षेत्र के तख्त पिठौरी का है।पीड़िता भगमनी देवी ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करा बगल के ही आधा दर्जन से अधिक लोगों को नामजद किया है।दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने बताया है कि हमारे खोदे हुए गढ्ढे को बगल के ही बिनोद साह, राजू साह, डोमा साह,शोभा देवी मिट्टी और ईट का टुकड़ा डालकर भर रहे थे।जिसको लेकर मना करने पर उक्त सभी लोग गाली गलौज और मारपीट करने लगे।बचाव में मेरी पुत्री अनिता देवी आई तो नामजद गलत नियत से उसके साथ दुर्व्यवहार करने लगे।इस बीच नामजदों की ओर से चंदा देवी,उर्मिला देवी और गीता देवी भी पहुँच गई।इस दौरान नामजदों ने मेरे गले से मंगलसूत्र भी नोंच लिया।पीड़िता का आरोप है कि सभी नामजद काफी मनबढु और उदंड प्रबृत्ति के लोग है।जिससे हमलोग काफी भयभीत है।प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा