मशरक(सारण)- थाना पुलिस ने मशरक महमदपुर हाईवे-90 सड़क पर बालू लदा चोरी का दस चक्का ट्रक बरामद किया है । बरामद ट्रक पर बालू लदा है। मामला मशरक थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा दल बल के साथ हाइवे सड़क पर चैनपुर पुल के पास सघन वाहन चेकिंग चला रहे थे उसी वक्त छपरा के तरफ से दस चक्का ओवरलोड ट्रक बालू लेकर राजापट्टी के तरफ जा रहा है पुलिस जांच टीम को देखते ही ट्रक चालक ने अपनी स्पीड बढ़ा दी जिसे पुलिस ने रोका और कागजात की चेक तो उसके पास मिले गाड़ी के कागजात जाली होने का शक हुआ। गाड़ी की जांच कराई तो ट्रक के नम्बर प्लेट पर सीजी 04जेए – 7177 लिखा था पर गाड़ी के चेचिस नम्बर से डीटीओ कार्यालय से पता करने पर गाड़ी हरियाणा राज्य का निकला। ट्रक चोरी मामले में तीन पर प्राथमिकी दर्ज की गई जिसकी पहचान भंडारी लाल पिता- किशोरी राय , मिंटू कुमार पिता- ललन साह दोनों गांव- बलवंत टोला थाना- डोरीगंज और चालक शिवकुमार राय गांव- गोपालपुर थाना- गौरा निवासी के रूप में हुई। पुलिस ने मौके दो को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने गाड़ी मालिक से पूछताछ की तो उसने बताया कि ट्रक मुजफ्फरपुर से खरीदा गया था पर बेचने वाले ने कोई कागजात नही दिया जिससे ट्रक पर पुराने ट्रक का नम्बर लिखकर चलाने लगे। पुलिस ने मामले ट्रक मालिक समेत दो को गिरफ्तार कर मंडल कारा छपरा भेज दिया।और मामले की जांच कर रही है।


More Stories
आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर 10 फाइलेरिया के मरीजों के बीच एमएमडीपी कीट का हुआ वितरण
डीएम रोस्टर के अनुरूप प्रत्येक प्रखंड में जाकर विकास योजनाओं का करेंगे समीक्षा, जारी हुआ रोस्टर
30 जून काे एकमा प्रखंड परिसर में लगेगा नियोजन कैम्प