गया: बिहार के गया जिले में दीवार गिरने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातम फैल गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुआ थाना के टिकरी गांव के टोला में वर्षों पुरानी एक जर्जर दीवार गिर गई। दीवार के नीचे आ जाने से सुरेंद्र दास का तीन साल का बेटा सुमित कुमार और अशोक दास की सात साल की बेटी अनिशा कुमारी व पांच साल के बेटे अंकित कुमार की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में अनिशा की मौत तो घटनास्थल पर ही हो गई जबकि अन्य दोनों बच्चों की मौत सीएचसी गुरुआ में इलाज के दौरान हुई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


More Stories
सारण में 37.92 लाख आबादी को खिलायी जायेगी फाइलेरिया से बचाव की दवा: डॉ दिलीप
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
1 फरवरी से जिला के 70 परीक्षा केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट परीक्षा, 61686 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल