रिविलगंज नपं के मुख्य व उप मुख्य पार्षद के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव हेतु बोर्ड की विशेष बैठक आज
- पूर्व में असंतुष्ट सात नगर पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाने हेतु बैठक बुलाने की मांग की थी
छपरा (सारण)। रिविलगंज नगर पंचायत रिविलगंज के मुख्य पार्षद अमिता यादव व उप मुख्य पार्षद सोनी देवी अपने पद पर बनी रहेंगी या पदच्युत होंगी, इसका निर्णय गुरुवार को बुलाई गई बैठक में लिया जाएगा। मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद के कार्यकलापों से असंतुष्ट नगर पार्षदों की मांग पर रिविलगंज नगर पंचायत बोर्ड की बैठक कार्यालय सभागार में गुरुवार को होगी। जिसमें मुख्य पार्षद के विरुद्ध लगे अविश्वास प्रस्ताव पर पूर्वाह्न 11 बजे से विशेष बैठक की शुरुआत होगी। वहीं उप मुख्य पार्षद के विरुद्ध लगे अविश्वास प्रस्ताव पर अपराह्न एक बजे से होनी सुनिश्चित की गई है। अब देखना है कि बैठक में चर्चा एवं मत विभाजन के बाद अविश्वास प्रस्ताव पारित होगा या खारिज होगा?
बहरहाल, असंतुष्ट सभी सात नगर पार्षद अपने पक्ष में वार्ड पार्षदों की संख्या बल बढ़ाने की कोशिश में लगे हुए हैं। ताकि अविश्वास प्रस्ताव पारित कराने की मकसद में कामयब हो सके। वहीं मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद भी अपनी कुर्सी बचाने के लिए असंतुष्ट नगर पार्षदों की मान-मनौव्वल करने सहित हर हथकंडा अपनाने में जुटे हैं। जिससे अपनी कुर्सी को यथावत रखने में सफल हो सकें। उधर राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि सत्ता पक्ष अभी भी अपनी मजबूत स्थिति में है। यह अविश्वास प्रस्ताव केवल राजनीतिक हथकंडा मात्र है।
हालांकि मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद का भाग्य का फैसला गुरुवार की होने वाली बैठक के बाद ही तय होगा। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ नगर पार्षद आउट ऑफ स्टेट हैं। बुधवार की शाम तक उन नगर पार्षदों की वापसी की सूचना नहीं है। अब देखना यह है कि गुरुवार को आहूत बैठक में सभी पार्षदों की उपस्थिति रहती है अथवा नहीं?
क्या बोले ईओ:
इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी रौशन कुमार ने बताया कि गुरुवार को आयोजित होने वाले अविश्वास प्रस्ताव पर बोर्ड की होने वाली विशेष बैठक की नगर पंचायत प्रशासन द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी