राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। ओलंपिक में भारत की ऐतिहासिक जीत पर एकमा प्रखंड के रसूलपुर बाजार के प्रसिद्ध आलू व्यावसायी व समाजसेवी मिथिलेश प्रसाद द्वारा लड्डू, रसगुल्ले आदि मिठाईयां बांट कर खिलाड़ी नीरज चोपड़ा सहित देश वासियों को बधाई दी गई। इस दौरान व्यवसायी मिथिलेश प्रसाद ने कहा कि यह क्षण पूरे देश वासियों के लिए जश्न मनाने का है। क्योंकि भारत के लाल नीरज चोपड़ा ने देश के लिए इतिहास गढ़ा है। भावी मुखिया प्रत्याशी व समाजसेवी मिथिलेश ने कहा कि जश्न और खुशी के बीच हम लोगों को यह संकल्प भी लेना चाहिए कि अपने पास पड़ोस की प्रतिभा को पहचानें और उसे आगे बढाने में सहयोग करें। ताकि भविष्य में और भी नीरज चोपड़ा राष्ट्र को मिल सके। श्री प्रसाद ने कहा कि जनता का आशीर्वाद मिलेगा तो रसूलपुर पंचायत में युवाओं के लिए खेल के विकास के लिए वह ऐतिहासिक कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मौके पर जितेंद्र, कमल प्रसाद, बैजनाथ प्रसाद, बीरबल सिंह, ओमप्रकाश दूबे, रामनरेश गिरि, साधू यादव आदि शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा