राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। एकमा प्रखंड क्षेत्र के नवादा गांव स्थित बाबा दूधनाथ मंदिर परिसर में भगवान शिव को प्रिय श्रावण माह में आयोजित शिव महोत्सव में लोक गायक कलाकारों के द्वारा भोजपुरी के पारंपरिक लोक गीतों की प्रस्तुति की गई। इस दौरान मंदिर परिसर भगवान शिव के लोक गायन से गूंजायमान हो उठा। इस अवसर पर धर्मानुरागी व समाजसेवी सुशील सिंह उर्फ नेता जी के नेतृत्व में आयोजित भजन कीर्तन कार्य क्रम में कलाकार वरिष्ठ गायक व वादक राजेंद्र वैरागी ने अपने भजन गायन व तबला वादन से सबका मन मोह लिया। व्यास नंदकिशोर यादव ने पारंपरिक पूर्वी गीत “कवन अवगुण मोसे भइले गाकर। कार्यक्रम को उंच्चाई प्रदान की। वहीं बाल कलाकिर प्रीति-कृति सिस्टर्स ने पारम्परिक कजरी “झूला लागे कदम्ब की डाली झूले राधा नंद किशोर। गायन से अपनी बाल प्रतिभा का परिचय दिया। वहीं लोक गायक रामेश्वर गोप ने पारम्परिक निर्गुण “एह पार हमरो मड़ईया की प्रस्तुति देकर बड़े बुजुर्गों का दिल जीता। इस आयोजन में रामाशीष सिंह, दिलीप कुमार, आगम, नंद किशोर यादव, मुजवान बाबा, राजेश, गणेश सिंह आदि लोक कलाकारों ने भी अपने गायन-वादन की प्रस्तुति से लोगों को भाव विभोर कर दिया। इस मौके पर सिपाही जी, सत्येंद्र, राम जी सिंह, राजू सिंह, बलिराम शर्मा, विश्राम, राजेंद्र सिंह, पंकज सिंह मौजूद थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन