- पूर्व भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने छपरवी को राजनीति में आगे बढ़ने का दिया आशीर्वाद
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। इस्लामी जलसा के प्रसिद्ध एनाउंसर एंव भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा बिहार प्रदेश प्रवक्ता हाफ़िज़ साहेब रज़ा ख़ान छपरवी ने भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री डॉ मुरली मनोहर जोशी जी से पूर्व राज्यमंत्री महाराष्ट्र सरकार डॉ अहमद राणा जी के साथ 6 रायसीना नई दिल्ली में आत्मीय मुलाक़ात किया। इस अवसर पर छपरवी ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी पर लिखी जा रही उर्दू पुस्तक के विषय में विशेष चर्चा के उपरांत श्री जोशी जी ने राजनीति में आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया।मुलाक़ात के उपरांत मीडिया से बात करते हुए श्री छपरवी ने कहा कि जिस तरीके से भाजपा संगठन को 2 से 282 सांसदों तक पहुंचाने में खून पसीना एक करके देश की उन्होंने सेवा किया है उन सभी अनुभवों को सुनने और समझने का अवसर मिला है,जिस तरीके से आतंकवाद के साए से लोहा लेते हुए आदरणीय जोशी जी ने कश्मीर के लाल चौक पर तिरंगा फहराया था आज भी वही ऊर्जा उनकी बातों में साफ साफ दिखाई देती है यही वजह है कि इनके विचारों ने मेरे अंतरात्मा तक एक ख़ास जगह बनाई है,ज्ञात हो कि डॉ मुरली मनोहर जोशी एक प्रख्यात नेता एंव प्रोफेसर के साथ-साथ भाजपा के संस्थापक सचिव भी हैं और श्रधेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार में गृह मंत्री एंव मानव संसाधन विकास मंत्री भी रह चुके हैं,भाजपा के शीर्ष तल के नेताओं में आज भी इनका क़द सबसे उच्चतम स्थान पे है।श्री छपरवी ने आगे बताया कि जैसे ही उन्होंने छपरा का नाम सुना तो अपने पुराने दिनों को याद करते हुए बहुत भावुकता के साथ गुज़रे लम्हो को याद किया और साथ ही माननीय सांसद श्री राजीव प्रताप रूडी जी के प्रति अपना स्नेह और प्रेम को भी खुलकर इज़हार किया।श्री छपरवी को राजनीतिक जीवन में आगे बढ़ने और माँ भारती की सेवा करने हेतु आशीर्वाद भी दिया।इस मुलाकात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीवनी पर लिखी जा रही किताब के मुख्य लेखक डॉ अहमद राणा पूर्व राज्यमंत्री महाराष्ट्र सरकार भी विशेष रूप से उपस्थित रहें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा