राष्ट्रनायक न्यूज।
फोन नंबर अनजान होने के कारण काट रहा था मगर कॉल बार बार आ रही थी। मैंने फोन सुन ही लिया तो आवाज ने पूछा, पहचाना नहीं ? मैं विलासपुर से खुशहालसिंह बोल रहा हूं। हैप्पी न्यू टाइम्स, यार। पहचानने की कोशिश करते हुए कहा, खुशहालजी इतने महीने बाद। बोले, न्यू इयर पर बात नहीं हुई तो अब न्यू टाइम्स सही, हमने नए माहौल में मिलजुल कर, ‘न्यू निराला साहित्यिक फार्म’ बनाया है। मैंने हंसकर पूछा इस फार्म में कविताएं, कहानियां उगाओगे या बैंगन आलू। खुशहालसिंह ने गलती संभालते हुए कहा, अरे नहीं यार, ‘लिटरेरी फोरम’ का निर्माण किया है। मीटिंग में काफी लोग चायशाय पीते हुए डिस्कस कर रहे हैं, आपके एरिया में और कोई मान नहीं रहा है इसलिए आप हमारे रिप्रेजेनटेटिव बन जाएं। मैंने कहा, पत्नी की अनुमति बिना यह साहित्यिक काम नहीं कर सकता।
खुशहाल ने विश्वास का डोज बढ़ाते हुए कहा, आपके साथ पुराने रिश्तों को बेस बनाकर फोन किया। हर चैनल पर विशेषज्ञों की बातों में उलझी जनता, दर्जनों रियलटी शोज व अंधविश्वास फैलाते सीरियलों से परेशान जनता के लिए हम साहित्यकारों का भी कोई फर्ज है। यह सुनकर मेरा रोम रोम पुलकित हो कहने लगा, अगर इनकी साहित्यिक संस्था का आग्रह स्वीकार किया तो कुछ दिन में मुझे सम्मानित करने के लिए एक हजार एक सौ रूपए वाला निमंत्रण पत्र आने वाला है।
सोचा, पूछ तो लूं क्या खुशहाली लाने वाले हैं साहित्य के क्षेत्र में। बोले, स्टेट प्रेजीडेंट मुझे बनना ही पड़ा क्यूंकि कोई और तैयार नहीं हुआ। पहले फार्म, सॉरी फोरम को रजिस्टर्ड करवाने के लिए ऐसा डैमोक्रेटिक संविधान बनाऊंगा ताकि फयूचर में मेरे लिए कोई पंगा न हो। बड़े, जानेमाने और पहचान के लोगों को इसका संरक्षक रखूंगा। कहां कहां से आर्थिक सहयोग मिल सकता है इसकी गहरी प्लानिंग करूंगा। सहयोग राशि लेकर सम्मान समारोह करूंगा। कई साहित्यिक मित्र जो बरसों से सम्मानित होने की इच्छा में जीवित हैं के घर तक सम्मान पहुंचा दूंगा। मुझे अपना ख़्वाब आने लगा जिसमें पत्नी प्रसन्न होती दिखी।
खुशहाल साहित्यिक अभियान जारी था। बोले जिस स्कूल में बच्चे पढ़ते हैं वहां प्रतियोगिताएं करवाकर अपने व जान पहचान वालों के बच्चों को अपनी पसंद के जजों से पुरस्कार दिलवाउंगा। अपनी पत्नी को क्रार्यक्रम की मुख्य अतिथि बनाउंगा। एक दिन मासिक लिटरेरी मैगजीन भी निकालूंगा। मनपसंद मंत्रीजी को उनके जन्मदिन पर मैगजीन कार्यालय में आमंत्रित कर केक काटूंगा और उस समारोह की रंगीन रिर्पोट छापूंगा ताकि मुझे…। विज्ञापन मिलते रहें, मैंने कहा। फिर क्या हो गया यार, इतने लोग हैं जो किसी न किसी बहाने लाखों करोड़ों डकार रहे हैं अपने फार्म सॉरी फोरम के बहाने मैं भी चुग लूंगा तो…? साहित्य भी तो एनजीओ हो सकता है यानी ‘नॉन घाटा आगेर्नाइजेशन’, खुशहाल ने सही जवाब दिया। जिन खास बंदों को पहली सम्मान सूची में रखा है उनमें आप का नाम टॉप पर है। आप हमारे फार्म….. सॉरी यार, पता नहीं क्यूं बारबार फोरम की जगह यह फार्म क्यूं मुंह से निकल रहा है। आप को कॉलबैक करता हूं, मैंने कहा। सम्मान मिलने की खुशखबर सुनकर मुझे लगा थोड़ा लिटरेरी हो जाने में कोई हर्ज नहीं, इससे पत्नी का रूतबा भी तो बढ़ जाने वाला है। पत्नी के हां कहने पर मैंने खुशहालजी को खुश कर दिया।
संतोष उत्सुक


More Stories
आधुनिक भारत में शिक्षा का विकास
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
गणतंत्र दिवस सह संविधान रक्षा दिवस