संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। बैंक ग्राहकों की समस्याओं का त्वरित निष्पादन करने के साथ-साथ बैंकिंग व्यवस्था को दुरुस्त करना मेरी प्राथमिकता होगी। जमा-निकासी सहित अन्य बैंकिग कार्यो के लिये बैंक आने वाले उपभगताओ को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका पूरा पूरा ध्यान रखा जाएगा। उक्त बातें बनियापुर मुख्य बाजार स्थित पीएनबी ब्रांच के नवनियुक्त शाखा प्रबंधक मनोरंजन प्रसाद सिंह ने योगदान के उपरांत भेंट वार्ता के दौरान कही। शाखा प्रबंधक श्री सिंह ने कहा कि फिलवक्त बैंक में स्टॉफ की कमी है।जिस वजह से ग्राहकों और बैंक कर्मियों को थोड़ी परेशानी झेलनी पड़ रही है।जिसको लेकर वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। मालूम हो कि बनियापुर पीएनबी ब्रांच का दायरा काफी बड़ा है।जहाँ हर समय ग्राहकों की भीड़ जुटी रहती है। उक्त ब्रांच में करीब पचास हजार से ज्यादा खाताधारक है। मौके पर रणवीर कुमार सहित अन्य बैंक कर्मी उपस्थित थे।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम