संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। बैंक ग्राहकों की समस्याओं का त्वरित निष्पादन करने के साथ-साथ बैंकिंग व्यवस्था को दुरुस्त करना मेरी प्राथमिकता होगी। जमा-निकासी सहित अन्य बैंकिग कार्यो के लिये बैंक आने वाले उपभगताओ को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका पूरा पूरा ध्यान रखा जाएगा। उक्त बातें बनियापुर मुख्य बाजार स्थित पीएनबी ब्रांच के नवनियुक्त शाखा प्रबंधक मनोरंजन प्रसाद सिंह ने योगदान के उपरांत भेंट वार्ता के दौरान कही। शाखा प्रबंधक श्री सिंह ने कहा कि फिलवक्त बैंक में स्टॉफ की कमी है।जिस वजह से ग्राहकों और बैंक कर्मियों को थोड़ी परेशानी झेलनी पड़ रही है।जिसको लेकर वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। मालूम हो कि बनियापुर पीएनबी ब्रांच का दायरा काफी बड़ा है।जहाँ हर समय ग्राहकों की भीड़ जुटी रहती है। उक्त ब्रांच में करीब पचास हजार से ज्यादा खाताधारक है। मौके पर रणवीर कुमार सहित अन्य बैंक कर्मी उपस्थित थे।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि