- आठ हजार लीटर लदी बारह चक्का ट्रक के साथ, 4 मोटरसाइकिल, छः मोबाइल,सात हजार नगद बरामद
पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक थाना क्षेत्र से गुजर रही एस एच-90 पर बंगरा सिंह लाइन होटल के पास गुरुवार की अहले सुबह थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने पुलिस बल की मौजूदगी में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी में बरामद आठ हजार लीटर देशी शराब में थाना पुलिस ने शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज कर किया। मामले में आठ लोग नामजद बनाएं गये। मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुरूवार की अहले सुबह थाना पुलिस की दो गश्ती गाड़ी हाईवे सड़कों पर गश्त लगा रही थी कि गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र से गुजर रही एस एच-90 पर बंगरा के पास बड़ी मात्रा में शराब की डिलेवरी होने वाली है मौके पर दारोगा राजेश कुमार रंजन, जमादार अजय कुमार सिंह और ओम प्रकाश यादव की अगुवाई में टोह लगाकर बंगरा सिंह लाईन होटल के पास छापेमारी की गई तों बारह चक्का ट्रक लदी शराब के साथ 6 शराब धंधेबाज में मशरक थाना क्षेत्र के अरना गांव निवासी पवन कुमार पिता भोला प्रसाद , गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के पिपरा बिन टोली गांव के मोतीलाल मुखिया पिता स्व सुग्रीम मुखिया,राजन कुमार व दीपक कुमार पिता मोतीलाल मुखिया,गणेश महतो पिता स्व विपद महतो और ट्रक चालक बांका जिले का राजकुमार यादव पिता स्व जग्गू यादव को दबोच लिया गया वही मौके से मशरक थाना क्षेत्र के चांद कुदरिया गांव निवासी हेमंत कुमार राय पिता पारस राय और पानापुर थाना क्षेत्र के तुर्की पानापुर गांव निवासी अखिलेश राय पिता लखराज राय मौके से फरार हो गए। मौके पर बारह चक्का ट्रक यूपी 50 एफ 3217 पर नारियल के बोड़े के नीचे हरे रंग के 200 गैलेन में आठ हजार लीटर देशी शराब,चार मोटरसाइकिल,छ मोबाइल और नगद सात हजार रुपए बरामद किए गए हैं।शराब समेत ट्रक की अनुमानित लागत 50 लाख से ज्यादा बताई जा रही है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सभी गिरफ्तार से पूछताछ की गई तो पता चला कि शराब झारखंड से आ रही थी और गोपालगंज जिले में डिलेवरी के लिए शराब धंधेबाज बंगरा सिंह लाईन होटल पर डिलेवरी दे रहे थे।मामले में फरार आधा दर्जन शराब धंधेबाज की पहचान सुनिश्चित की गई है जिनकी गिरफ्तार के लिए छापेमारी की जा रही है।वही गिरफ्तार सभी को पुलिस सुरक्षा में मंडल कारा छपरा भेज दिया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा