पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक प्रखंड के अवध उच्च विद्यालय चैनपुर के प्रांगण में खड़ा एक सूखा पेड़़ किसी बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहा है। शिक्षा विभाग व वन विभाग कुंभकर्णी निद्रा में लीन है। लगता है कि इन विभागों की नींद किसी बड़ी दुर्घटना के बाद ही टूटेगी। मामलेे में उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश चौरसिया ने कहा कि उच्च विद्यालय के प्रांगण में चबूतरे पर एक विशालकाय नीम का पेड़ सूख गया है कोरोना काल में विद्यालय बंद था तों कोई दुर्घटना की आशंका नही थी पर अब जब विद्यालय खुला है और छात्रों का आना शुरू हो गया इसी बीच एक मोटी ढाल टूटकर गिर पड़ी पर कोई जान माल की क्षति नही हुई।पर यदि छात्रों की उपस्थिति में पेड़ या ढाल गिरता है तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है। मामले में कई बार वन विभाग व शिक्षा विभाग का ध्यान इसके तरफ आकृष्ट कराया लेकिन पेड़़ को हटाने का कोई प्रयास अभी तक संभव नहीं हुआ।बीते दो दिनों पहले प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ के द्वारा उच्च विद्यालयों के प्रधानाचार्य की बैठक में उनके द्वारा पेड़ हटाने की मांग की गई। वही विद्यालय खुलने के बाद सूखे पेड़ की डालियां कब किसी छात्र या किसी शिक्षक पर ही गिर पड़ेगी कहा नहीं जा सकता।वही पेड़ के नीचे पूजा-अर्चना का स्थान हैं।जहा स्थानीय लोगों का पूजा-अर्चना करने का स्थल है। ऐसे में उनके भी जीवन पर खतरे के बादल मडरा रहे हैं


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा