संजीव कुमार शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। मांझी प्रखंड के रसीदपुर स्थित रामयादी मन्दिर परिसर में नागपंचमी के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। इस अवसर पर प्रशासन द्वारा मेला लगाए जाने के रोक के बावजूद दर्जनों स्थानों पर पूजा व सृंगार सामग्री तथा मिठाई व बच्चों के खिलौने की अस्थायी दुकानें लगा दी गईं। हालांकि पुलिस दिन भर वैसे दुकानदारों को खदेड़ने में ब्यस्त रही। किवदंतियों के अनुसार सांप के काटने से पीड़ित श्रद्धापूर्वक रामयादी मन्दिर परिसर पहुंचकर चंगा हो जाता है। प्रतिवर्ष यहाँ सारण के अलावा बलिया जिले से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु दूध व लावा चढ़ाने आते हैं। इससे पहले मन्दिर प्रबंध समिति द्वारा आयोजित अखण्ड रामायण का पाठ विधिवत हवन पूजन के साथ सम्पन्न हुआ। शुक्रवार को दोपहर मन्दिर परिसर में विशालकाय सांप के अचानक पहुंचने से कुछ देर के लिए मन्दिर परिसर में अफरा तफरी का माहौल उतपन्न हो गया। हालांकि बाद में लोग इसे ईश्वरीय चमत्कार व शुभ मुहूर्त मानकर नाग देवता का दर्शन करने लगे। कुछ ही देर बाद सांप बगल की झाड़ी में चला गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा