- सारण एसपी द्वारा स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता/पेंटिंग प्रतियोगिता/निबंध प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ तीन प्रविष्टियों को दोनों श्रेणीयों यथा 16 वर्ष एवं 23 वर्ष के छात्रों को किया जाएगा पुरस्कृत
- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बेहतर दायित्व निर्वहन, अनुसंधान, उद्भेदन एवं अपराध नियंत्रण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दो दर्जन से अधिक पुलिस पदाधिकारी/कर्मियों को किया जाएगा सम्मानित
- सारण एसपी ने जिलावासियों को स्वतंत्रता दिवस की दी हार्दिक शुभकामनाएँ
रंजीत भोजपुरिया। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सारण पुलिस द्वारा मादक पदार्थों के दुरूपयोग एवं उसके अवैध व्यापार के विरूद्व 26 जून 2021 को अंतर्राष्ट्रीय नशा विमुक्ति दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम अन्तर्गत आयोजित ऑनलाईन प्रतियोगिता (स्लोगन राईटिंग प्रतियोगिता / पेंटिंग प्रतियोगिता / निबंध प्रतियोगिता) में सर्वश्रेष्ठ तीन प्रविष्टियाँ को दोनो श्रेणीयों ( कनीय- उम्र 16 वर्ष तक एवं वरीय उम्र 23 वर्ष तक) को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। कोविङ-19 के सम्बंध में राज्य सरकारी द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के कारण स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलास्तरीय कार्यक्रम आयोजित नहीं हो पाने के कारण प्रत्येक प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ तीन प्रतिभागियों को दोनो श्रेणीयों (कनीय उम्र 16 वर्ष तक एवं वरीय उम्र 23 वर्ष तक) में कुल 16 प्रतिभागियों को किया जाएगा पुरस्कृत उत्कृष्ट प्रतिभागियों के स्थानीय थाना द्वारा दिनांक 15.08.21 को उनके घर पर जाकर पुरस्कृत किया जाएगा। पुरस्कृत किए जाने वाले प्रतिभागियों की सूची साथ संलग्न की गई है।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलान्तर्गत अपराध नियंत्रण, अनुसंधान एवं उद्भेदन के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिस पदाधिकारियों/ कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। जिनके द्वारा वांछित कुख्यात अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं अवैध आग्नेयास्त्र/ लूटी गई वस्तुओं/ अन्य वस्तुओं की जप्ती/ बरामदगी के साथ ही कई महत्वपूर्ण कांडो का उदभेदन किया गया है। इस अवसर पर कर्तव्य का बेहतर निर्वहन करने के लिए लगभग दो दर्जन से अधिक पुलिस पदाधिकारियों/ कर्मियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। सारण पुलिस के तरफ से सभी जिलावासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन