संजीव शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। आजादी के 75वां वर्षगाठ पर रविवार को मांझी थाना व प्रखंड मुख्यालय पर हर्षोल्लास के स्वतन्त्रता दिवस मनाया गया। वही स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों पर झंडा फहराया गया। इस अवसर पर माँझी के इण्टर कालेज पर प्रचार्य, हलखोरी साह उच्च विद्यालय पर प्रधानाचार्य रइशूल खान ,ग्राम कचहरी पर सरपंच मनोज प्रसाद, डुमरी पंचायत भवन पर मुखिया संजीत कुमार ने झंडोतोलन किया साथ ही लोगों ने देश के वीर शहीदों तथा स्वतंत्रता सेनानी को याद किया गया। वही मांझी थाना परिसर में झंडोत्तोलन से पहले पुलिसकर्मियों द्वारा परेड किया गया परेड खत्म होने के बाद थानाध्यक्ष विकास कुमार ने झंडोत्तोलन किया। इस मौके पर सीओ धनंजय कुमार बीडीओ नीलकमल सहित सभी पुलिसकर्मियों मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा