बनियापुर(सारण)- माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर समान कार्य समान वेतन की मांग को लेकर सोमवार की संध्या माध्यमिक शिक्षकों द्वारा प्रखण्ड कार्यालय स्थित व्यपार मंडल से लेकर बनियापुर मुख्य बाजार तक मशाल जुलूस निकालकर सरकार विरोधी नारे लगाए गए।माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रखण्ड सचिव राकेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि मंगलवार से सभी माध्यमिक विद्यालयों में तालाबंदी कर पठन-पाठन बाधित कर दिया जाएगा।जबतक सरकार समान काम के बदले समान वेतन की मांग को स्वीकार नही कर लेती है तबतक विद्यालयों में तालाबंदी जारी रहेगी।साथ ही मैट्रिक के उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन कार्य भी बाधित रहेगा।संघ के सचिव ने बताया कि इस दौरान नियमित शिक्षक भी नियोजित शिक्षक के साथ हड़ताल में शामिल है।मौके पर संजीव सिंह,संजय प्रसाद,अबू सुफियान,सच्चिदानंद सिंह सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी