संजय सिंह सेंगर। राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। थाना क्षेत्र के धेनुकी नट टोली से एक चौदह वर्षीय युवती के अपहरण के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया। अभी पिछले दिनों धेनुकि नट टोली से एक युवती का अपहरण हो गया था इस मामले में युवती के माता द्वारा पानापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए मांझी थाना क्षेत्र के कुर्द भलुआ गांव निवासी राजन नट उसके पिता इस्लाम नट एवं उसकी माता समेत तीन लोगो को नामजद किया था। उसी मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस्लाम नट को गिरफ्तार करके गुरुवार को जेल भेज दिया, समाचार प्रेषित होने तक अपहृत युवती के विषय में कोई सुराग नहीं मिला था एवं पुलिस अपनी जांच में जुटी हुई थी।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी