संजय सिंह सेंगर। राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। जिले के पानापुर प्रखंड के बसहिया में समुदायिक भवन पर स्थानीय प्रशासन द्वारा सभी समुदायों के बुद्धिजीवियों के साथ शांति समिति की बैठक करके इस बार मोहर्रम का त्यौहार शांतिपूर्वक घर में ही मनाने एवं अखाड़ा तथा ताजिया जुलूस का आयोजन ना करना का निर्देश दिया। पानापुर अंचलाधिकारी रणधीर प्रसाद एवं थाना अध्यक्ष मोहम्मद जकारिया द्वारा स्थानीय जन तिनिधियों समेत सभी समुदायों के बुद्धिजीवियों के समक्ष यह जानकारी दी गई कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार अभी सभी प्रकार के धार्मिक स्थल बंद रखे गए हैं एवं भीड़भाड़ वाले सभी आयोजनों पर रोक लगाई गई है ऐसे में इस बार मुहर्रम समेत अन्य सभी समसामयिक त्यौहार घर पर ही मनाया जाए और इसके लिए कहीं भी भीड़ भाड़ इकट्ठी नहीं की जाए। मौके पर स्थानीय मुखिया अनिल कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह पूर्व पंचायत समिति सदस्य अजीज मियां वार्ड प्रतिनिधि मोहम्मद हमीद नवल किशोर तिवारी ओम प्रकाश कुमार मनोज कुमार सिंह समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा