संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। सारण जिले के बनियापुर प्रखंड के अंतर्गत चतुर्भुज छपरा में अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ सारण के तत्वधान में बन देवी महोत्सव बहुत ही हर्षोल्लास के साथ सावन के पूर्णिमा के शुभ अवसर पर गोंड समुदाय के लोगों ने मिलजुल कर (बाहरवार)देवी-देवताओं गोगो (पूजा) अरविंद शाह मंडावी एवं कृष्णा शाह मंडावी ने पूजा को संपन्न करवाया कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय महासचिव जगजीवन नायक, प्रदेश अध्यक्ष प्रभु गोंड ,अध्यक्ष वीर प्रकाश गोंड एवं दमोदर राय, उप प्रमुख बनियापुर ने दीप प्रज्वलित कर किया। जिसमें दूरदराज से आए सभी गोंडीयन समुदाय के लोग अपने गोंडी संस्कृति कल्चर के के साथ बच्चे एवं नौजवान बड़े बुजुर्ग भी जुलूस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया। जिसमे महिलाओं की साझेदारी पुरुषों से अधिक थी। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव जगजीवन नायक जी ने बताया कि जनगणना में हमे सभी को बढ़-चढ़कर भाग लेना है। जनगणना में भागीदारी से ही हम अपने लक्ष्य को पूरा कर पाएंगे। उन्होंने बताया कि माझी सरकार के द्वारा कैबिनेट में फैसला लिया हुआ जनजाति विकास मित्र की बहाली अभी तक लंबित पड़ी हुई है एवं प्रत्येक जिले में आदिवासी छात्रावास लंबित योजनाओं में से एक है। इसी तरह आदिवासी समाज के बहुत सारी योजनाएं हैं जो कि पूर्ण रूप से सरकार लागू नहीं कर पा रही है। उनके साथ उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष प्रभु गोंड जी ने संगठन मजबूती और शिक्षा को विशेष ध्यान देने को कहा कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जदयू प्रदेश सचिव अल्ताफ राजू जी को जो जदयू आदिवासी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने शाल देकर सम्मानित किया राजू जीने समुदाय के लोगों को बताया कि हम आपके विकास से संबंधित प्रत्येक मांगों को सरकार को अवगत करा उसे पूरी करवाने तक आपके साथ सदैव खड़े रहेंगे। अध्यक्ष वीर प्रकाश गोंड ने सेवानिवृत्त शिक्षक संघ को शाल देकर सम्मानित किए उन्होंने बताया कि या प्रकृति हरियाली जल जंगल जमीन को हरा भरा देख कर आदिवासी समाज खुशियों से झूम उठता है तथा अपने (इष्ट देवता)बन देवी माता का पूजा अर्चना शुरू कर देता है और संकल्प लेता है कि प्रकृतिक रक्षा ही हमारा धर्म है। उपस्थित शिक्षक विजय कुमार गोंड, सचिव विनोद कुमार गोंड, शिवमंगल शाह, सत्येंद्र शाह,धर्मराज शाह, अनिल शाह,भोला शाह, मुसाफिर शाह, सुरेंद्र शाह, गौतम शाह, के सभी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव