पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। बिहार विधालय परीक्षा समिति के द्वारा 11 वीं में नामांकन और बारहवीं परिक्षा पत्र भरने को लेकर मशरक महाविद्यालय ने गुरुवार को सूचना जारी करते हुए यह बताया है कि सत्र 2020-22 के सभी विद्यार्थीयों के परिक्षा प्रपत्र 21 अगस्त 2021 तक भर लें साथ ही इंटर में 11वी में नामांकन की लिस्ट जारी कर दी गई है। मशरक महाविद्यालय मशरक में 18 अगस्त से ही तीनों संकाय विज्ञान, कला तथा वाणिज्य के परीक्षा प्रपत्र भरे जा रहे हैं। जिसे भरने के लिए छात्रों को अपनी एक रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, सूचीकरण प्रपत्र की छायाप्रति, मैट्रिक के अंक प्रमाण पत्र की छायाप्रति, मोबाइल नंबर तथा ई मेल आईडी देना अनिवार्य होगा। साथ ही कॉलेज के प्राचार्य श्री मंकेश्वर सिंह ने बताया कि सत्र 2021-23 के लिए इंटर में नामांकन के लिए 18 अगस्त से 24 अगस्त तक बिहार विधालय परीक्षा समिति के द्वारा जारी किए गए समय के अंदर नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इसलिए जिस विद्यार्थीयों ने सत्र 2021-23 में ऑनलाइन आवेदन दिया था उनको उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर काॅलेज का नाम भेज दिया गया है। वे विद्यार्थी उस कालेज व स्कूल में नामांकन की प्रकिया करेंगें।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव