राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। छपरा शहर को जलजमाव की समस्या से छुटकारा दिलाने की पहल को लेकर खनुआ नाला पर बनी अवैध रूप से दूकानों और मकानों को हटा कर नाला निर्माण के लिए NGT न्यायालय के आदेश के आलोक में सारण डीएम डॉ0 नीलेश रामचन्द्र देवरे ने समाहरणालय के सामने खनुआ नाला पर निर्मित दुकानों का स्ट्रक्टर हटाया गया। वहीं नगर निगम, छपरा के द्वारा खनुआ नाला पर निर्मित दुकानों की बंदोबस्ती रद्द की गयी थी। दोनों दुकानों के बंदोबस्त धारियों द्वारा स्वंय से दुकान को खाली कर खनुआ नाला निर्माण में सहयोग दिया। प्रशासन ने बुलडोजर लगाकर दोनों दूकानों को तोड़ कर गिरा दिया गया। इस संबंध में जिला प्रशासन का कहना है कि शहर के खनुआ नाला पर अभी भी 286 दूकानों अवैध रूप से अतिक्रमण कर अपना स्ट्रैक्चर खड़े किये है जिसे एक एक कर NGT न्यायालय के आदेश के आलोक में हटाया जाएगा।




More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा