अमनौर (सारण)- प्रखंड के जलालपुर-शिवगंज मुख्य सड़क से जोड़ने वाली पकड़ी से कोरेया तक मुख्यमंत्री ग्रामीण संपर्क सड़क योजना के तहत बने पीसीसी सड़क का भाजपा विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा ने उद्घाटन किया. सोमवार को उक्त योजना के तहत पकड़ी से कोरेया तक लाखों रुपये की लागत से बनेे पक्की सड़क का उद्घाटन स्थानीय विधायक शत्रुध्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा ने नारियल फोड़कर किया. उक्त मौके पर विधायक चोकर बाबा ने कहा कि सबका साथ -सबका विकास के साथ क्षेत्र के सभी सम्मानित जनता की हर सरकारी सहायता उपलब्ध कराने के लिए कार्य प्रगति पर है. केन्द्र की नरेंद्र मोदी व बिहार के नीतीश कुमार व सुशील कुमार मोदी की न सरकार तेज गति से चौतरफा विकास कर रही है. आम गरीबों के हीत में विभिन्न प्रकार की योजनायें चला रही है. अमनौर विधान सभा क्षेत्र के हर गांव -गली में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं. उक्त मौके पर मुख्य रूप से मयंक कुमार सिंह,सुरेश सिंह,अमर भारद्वाज,निर्मल पांडेय,सत्यदेव सिंह,कुणाल सिंह,चंदन पांडेय,रूपेश कुमार,पवन भगत,संतोष महतो,रामजीत महतो,विदेशी महतो,संतोष कुमार महतो


More Stories
आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर 10 फाइलेरिया के मरीजों के बीच एमएमडीपी कीट का हुआ वितरण
डीएम रोस्टर के अनुरूप प्रत्येक प्रखंड में जाकर विकास योजनाओं का करेंगे समीक्षा, जारी हुआ रोस्टर
30 जून काे एकमा प्रखंड परिसर में लगेगा नियोजन कैम्प