छपरा(सारण)- पंचायती राज विभाग की अधिसूचना संख्या 1374 एवं राज्य निर्वाचन आयोग बिहार पटना के पत्रांक 352 दिनांक 19.2.2020 के द्वारा पंचायत उप निर्वाचन-2020 के लिए कार्यक्रमों का निर्धारण कर दिया गया है। रिक्त पदों को लिए नाम निर्देशन की तिथि 20 फरवरी से 27 फरवरी तक निर्धारित है। 29 फरवरी को संवीक्षा की अंतिम तिथि एवं अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि 2 मार्च निर्धारित है। मतदान 18 मार्च को होगी तथा मतगणना की तिथि 20 मार्च निर्धारित है। पुनर्मतदान नहीं होने की स्थिति में जिस प्रखंड में पंच/वार्ड सदस्य के अतिरिक्त किन्हीं अन्य पद का निर्वाचन नहीं होगा तो उस प्र्रखंड के पंच/वार्ड सदस्य पदों की मतगणना दिनांक-18.03.2020 के संध्या 6ः00 बजे (मतदान समाप्ति के बाद) उसी प्रखण्ड में की जायेगी। सारण जिला में एक जिला परिषद सदस्य, दो मुखिया, पाँच सरपंच, चार पंचायत समिति सदस्य, तैतीस ग्राम पंचायत सदस्य एवं 65 गा्रम कचहरी के पंच पद के लिए उप चुनाव होना है। जिला दण्डाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पं) श्री सुब्रत कुमार सेन के द्वारा पंचायत उप चुनाव को शांति पूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचन कोषांग, कार्मिक कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, वाहन कोषांग, सामग्री कोषांग, मतपत्र कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग, मीडिया कोषांग, विधि व्यवस्था सहित कुल नौ कोषांगो का गठन किया गया है। इस सभी कोषांगो के सुचारू संचालन के लिए जिला स्तरीय पदाधिकारियांे को इन कोषांगो का प्रभारी बनाया गया है। पंचायत उप चुनाव में जिन प्रखण्डों में रिक्ति है वहाँ के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है। सोनपुर अनुमंडल अन्तर्गत दरियापुर प्रखण्ड क्षेत्र में पड़ने वाले जिला परिषद सदस्य हेतु अनुमण्डल पदाधिकारी, सोनपुर को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा