राष्ट्रनायक न्यूज।
लहलादपुर/जनता बाजार (सारण)। जनता बाजार थाना क्षेत्र के सारण गांव में शराब निर्माणकर्ताओं ने अपने पड़ोसी महिला को मार-पीटकर जख्मी कर दिया। इस संबंध मेँ सारण गांव निवासी लव कुमार की पत्नी ज्ञान्ति देवी ने स्थानीय थाना में एक प्राथिमिकी दर्ज कराया है, जिसमें कहा गया है कि सारण गांव के ही द्वारिका चौहान तथा विश्वनाथ चौहान अवैध रूप से शराब निर्माण का कार्य करते हैं तथा शराब निर्माण से उत्पन्न हुए कचरे को आवेदिका के खेत में हमेशा फेंक दिया करते हैं, जिससे आवेदिका का फसल बर्बाद हो जाता है। कचरे फेंकने से मना करने पर नामजद व्यक्तियों ने आवेदिका के घर में घुसकर उसके साथ मार-पीट करने लगा। उसे बचाने आये पुत्र अरविंद कुमार तथा पत्ति को भी मार-पीटकर जख्मी कर दिये तथा आवेदिका के कपड़े फाड़कर बेपर्द कर दिया। साथ ही गले से मंगलसूत्र तथा कान से झुमके नोंच लिया. मामले की जांच-पड़ताल पुलिस कर रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा