राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा/एकमा (सारण)। हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मनाया जाने वाला दसवीं मुहर्रम का त्योहार प्रशासनिक निर्देशानुसार सादगी व शांतिपूर्वक ढंग से जिले भर में मनाया गया। वहीं नगर पंचायत एकमा बाजार सहित प्रखंड क्षेत्र व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में शांति पूर्वक संपन्न हुआ। इस दौरान एकमा अंचलाधिकारी कुमारी सुषमा, बीडीओ डा सत्येंद्र पराशर, एकमा थानाध्यक्ष देवकुमार तिवारी, रसूलपुर थानाध्यक्ष प्रभाकर कुमार भारती आदि दिन भर क्षेत्र में भ्रमण कर स्थिति का जायजा लेते रहे। क्षेत्र के एकमा बाजार, शिवपुरी, चनचौरा, नवतन, कटोखर, कलान, नचाप, सालिमपट्टी, रसूलपुर, महम्मदपुर, माने, चकमीरा, परसागढ़, सिंगही, भजौना, छित्रवलिया, जमनपुरा, रामपुर आदि में हर साल की तरह ताजिया जुलूस नहीं निकाला गया। क्षेत्र में शांति पूर्वक मुहर्रम का त्योहार संपन्न हुआ।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी