पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक थाना क्षेत्र के विभिन्न मुस्लिम समुदाय के गांवों में हजरत इमाम हुसैन के शहादत को याद करते हुए मुस्लिम भाइयों ने शुक्रवार को त्याग व बलिदान का पर्व मुहर्रम शांति और सौहार्द्र के साथ मनाया।कोरोना काल में दूसरी बार मुहर्रम के मौके पर जुलूस नही निकाला गया। उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन ने बताया की त्याग और बलिदान का प्रतीक मुहर्रम के अवसर पर हुसैन की याद में आखाड़ा और ताजिया जुलुस का आयोजन किया जाता है। मगर कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए इस बार सादे समारोह में पर्व मनाया जा रहा है। हालांकि स्थानीय स्तर पर कई गांवों में ताजिया को मस्जिद के पास ही रखकर इबादत की गई।मुहर्रम के दौरान खास बात यह रही कि पर्व के दौरान जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों के अलावे दोनों समुदाय के लोग एक साथ सम्मिलित हो गंगा-जमुनी तहजीब को बढ़ावा देते हुए प्रेम,भाईचारा एवं आपसी मेल-मिलाप का संदेश दिया।वही सीओ ललित कुमार सिंह और थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में गश्त लगाकर जायजा लिया और सभी को प्रेम और सौहार्द की मिसाल कायम रखने की बात बताई गई। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि थाना पुलिस लगातार इलाकों में गश्त लगा रही थी। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शांतिपूर्ण और प्रेम के साथ इबादत किया।कही से किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नही है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी