पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक प्रखंड के सोनौली गांव में शुक्रवार की शाम सामुदायिक भवन का उद्घाटन महाराजगंज भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने फीता काट कर किया। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ राम दयाल शर्मा, भीआईपी नेता विरेन्द्र ओझा,प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार,जिला पार्षद प्रियंका सिंह, पुष्पा सिंह,भाजपा प्रखंड दक्षिणी मंडल अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा,उतरी मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह, वरिष्ठ नेता कुमार रजनीश उर्फ झुन्ना पांडेय, किसान मोर्चा महामंत्री रविरंजन सिंह उर्फ मंटू, सोनौली मुखिया प्रतिनिधि संतोष परमार समेत दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद रहे। उद्घाटन के लिए पहुंचे आगत अतिथियों का मुखिया चम्पा देवी और प्रतिनिधि संतोष परमार ने फूल माला पहनाकर और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। सांसद ने कहा कि कोई भी भवन की उपयोगिता तभी होती है जब उसका उपयोग होता है। बिना उपयोग के भवन बेकार हो जाता है। उन्होंने ग्रामीणों से नवनिर्मित सामुदायिक भवन का उपयोग करने की बात कही।किसी भी सार्वजनिक समारोह में इसका उपयोग करें। भवन निर्माण के लिए भूमिदाता को माला पहनाकर सम्मानित किया। कहा कि समाज सेवा में ऐसे लोगों को आगे आने की जरूरत है। सामुदायिक भवन में शौचालय,किचन एवं पेयजल जैसे सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का मूल मंत्र है सबका साथ सबका विकास।वही पंचायत में उप स्वास्थ्य केन्द्र के निमार्ण की मांग पर उन्होंने कहा कि यदि भूमी उपलब्ध होगी तों निर्माण के लिए सरकार के पास प्रस्ताव भेजा जाएगा। ग्रामीणों की सुविधा में जो विकास के कार्य कराने की जरूरत होगी कराया जाएगा। मुखिया प्रतिनिधि संतोष परमार ने कहा कि पंचायत में उनकी पहली प्राथमिकता विकास ही हैं।जिसके लिए वे हमेशा तत्पर हैं।उन्होंने विकास की चर्चा करते हुए कहा कि सोनौली पंचायत भी शहरों की तरह भी स्मार्ट हो गया है। हर घर नल जल, हर टोले में सड़क निर्माण, घर-घर बिजली, हर घर शौचालय उपलब्ध है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी