संजीव शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। प्रखंड क्षेत्र के कटोखर गांव में 90 फिट ऊंची ताजिया लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। बताया जाता है कि स्थानीय कारीगरों की मदद से करीब 25 दिन में बना आकर्षक ताजिया का निर्माण किया गया है। जिसपर करीब एक लाख रुपये की लागत खर्च का अनुमान लगाया जाता है। इसकी बारीकी से की गई कारीगरी व गगनचुंबी ताजिया की चर्चा पूरे क्षेत्र में है। लोगों का कहना है कि ताजिया तो हर जगह बनाया जाता पर कटोखर में जो पिछले कई वर्षों से ताजिया बनाया जाता है। उसकी बात ही अलग है। ताजिया निर्माण में मुख्य रूप से स्थानीय कारीगरों में हाफिजुल्ला खान, नवलेज खान, सकुर राज, यासीन नवाब, अमीर खान आदि का सहयोग काफी सराहनीय रहा है। करीगरो ने बताया कि सच्ची श्रद्धा के आगे पैसा मायने नहीं रखता है।



More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा