- शहादत दिवस पर छपरा में शहीद स्मारक का शिलान्यास किया गया
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। संतोष कुमार , भा० पु० से०, पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा मढौरा थानान्तर्गत अपराधियों के विरूद्ध मुठभेड़ के दौरान वीरगति को प्राप्त हुये पु०अ०नि० मिथलेश कुमार साह एवं सिपाही 1163 फारूख आलम को पुलिस केन्द्र सारण में उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ उनके चित्र पर माल्पण कर श्रद्धांजली अर्पित किया गया। उल्लेखनीय है कि आज ही के दिन वर्ष 2019 में सारण जिला पुलिस की SIT टीम की अपराधियों से मढौरा में मुठभेड़ हुई थी जिसमें पु०अ०नि० मिथलेश कुमार साह एवं सिपाही 1163 फारूख आलम शहीद हो गए थे। आज इस अवसर पर उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए पुलिस अधीक्षक सारण ने कहा कि उनकी शहादत हमें आम नागरिकों की हिफाजत तथा समाज में शांति- अमन कायम करने के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने हेतु सदैव प्रेरित करता रहेगा। सारण जिला पुलिस अपने वीर शहीदों पर गर्व करता है तथा उनके परिवार के प्रति भी संवेदना प्रकट करता है। साथ ही साथ आज इस अवसर पर सारण जिले के पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों के सहयोग से पुलिस केन्द्र सारण में शहीद स्मारक स्थल एवं पार्क का शिलान्यास किया गया ताकि आगे से सारण जिला पुलिस के शहीदों का उनके पुण्यतिथि पर श्रद्धांजली सभा एवं शहादत सभा का आयोजन सम्मान एवं सौजन्यता के साथ किया जा सकें।



More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी