मानवता के शत्रु चीन को मिलेगी सजा: विनय
- शहीदो की शान में श्रद्धांजलि सभा में चाइनीज सामानों के वहिष्कार का ऐलान
छपरा(सारण)। वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह ने कहा कि मानवता के शत्रु चीन को मिलेगी सजा, कब और कहाँ? समय व स्थान तय करेगी भारतीय सेना। आमी स्थित शक्ति केंद्र पर भाजपा व संघ से जुड़े कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह युद्ध सिर्फ सेना नहीं देश सवा सौ करोड़ जनता लड़ रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर व मेक इन इंडिया को जमीनी हकीकत में बदलें । हम स्वदेशी बने और चाइनीज आयातित सामानों का पूर्णतः वहिष्कार करें । पूर्व विधायक ने कहा कि शत्रु को आर्थिक रूप से निर्बल बनाकर हम चीन प्रायोजित नक्सलवाद, पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर असैनिक विजय करें तभी हमारे सैनिक पीओके, अक्साई चिन ही क्यों कांठमांडू व बीजिंग तक तिरंगा फहराने में सफल हो जाएँ गे। इस अवसर पर सबों ने एक स्वर चाइनीज सामानों के वहिष्कार का ऐलान किया । श्रद्धांजली सभा में सदर मंडल भाजपा ओमप्रकाश सिंह, महामंत्री ठाकुर उमाशंकर, पूर्व सरपंच सोनी रवीन्द्र सिंह, गोपाल जी ,सुरेश सिंह, ठाकुर मुनिलाल सिंह, जिला उपाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद बैठा, जिला मंत्री मोहन शंकर प्रसाद, रौशन मिश्र, आदि ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की ।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा