बिजली के करेंट से 12 वर्षीय युवती की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
मशरक(सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के बहरौली बाजार पर दुकान के काउंटर से बिजली का करेंट लगने से एक युवती की मौत हो गई। मृत युवती की पहचान उमेश मांझी की 12 वर्षीय पुत्री सीमा कुमारी उर्फ नीलम के रुप में हुई। जो दुरगौली पंचायत के दुमदुमा गांव की रहने वाली है। मामला है कि दुमदुमा गांव निवासी उमेश मांझी की पत्नी अपने मायके गोपालगंज जिले के फैजुल्लाहपुर गांव गयी हुई है, घर पर सारा कामकाज मृतक युवती के जिम्मे था शुक्रवार की सुबह खाना बनाने के दौरान कुछ सामानों को खरीदने बाजार गयी वही रास्ते में बारिश आ जानें पर रिमझिम पान दुकान के शेड में छिपने के दौरान बाहर रखें काउंटर से बिजली का करेंट लग गया जिसे परिजनों द्वारा अचेतावस्था में इलाज के लिए आनन फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने मृत घोषित कर दिया। परिजन मृत युवती को लेकर घर चलें गये जहां मौके पर बहरौली मुखिया अजीत सिंह ने मृतक के दरवाजे पर पहुंच मशरक थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा को मामले की सूचना दी गई। मौके पर थानाध्यक्ष ने पुलिस दल बल की मौजूदगी में दारोगा बबन तिवारी, जमादार श्याम बिहारी पांडेय को मृतक के दरवाजे पर भेजा। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृत युवती के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। मृत युवती के दो छोटी बहन और सबसे छोटा भाई है। युवती उत्क्रमति मध्य विद्यालय कुवर टोला बहरौली में तीसरी कक्षा की छात्रा थी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा