राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। अखिल भारतीय गोंड़ आदिवासी संघ प्रखंड इकाई एकमा के तत्वावधान में वन देवी पूजा महोत्सव का आयोजन एकमा प्रखंड के भूईली गांव में धूमधाम से आयोजित किया गया। जिसमें गोंड समुदाय के लोगों ने मिलजुल कर वन देवी माता का पूजा-अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किए। प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र जी द्वारा बताया कि हमारे पूर्वजों द्वारा ही वनदेवी माता का पूजन होते आ रहा है। सेवानिवृत्त शिक्षक विजय कुमार गोंड ने बताया कि हमारा गोंडी़यन समाज बहरिया पूजा मनाने का कार्य कर रही है। जिसमें जिस तरह से बनियापुर प्रखंड में जिला स्तरीय बहरिया पूजा भव्य रुप से मनाई गई। उसी तरह प्रत्येक प्रखंड वार मनाने सिलसिला जारी रखते हुए विभिन्न प्रखंडों में मनाई मनाई जा रही है। ताकि हमारी संस्कृति को ऊर्जा मिल सके। उन्होंने कहा कि जिलाध्यक्ष वीर प्रकाश गोंड़ ने प्रत्येक प्रखंड वार पूजा आयोजन करने का आह्वान किया है। ताकि इस प्रकार से हमारे समाज का जागरूक एवं हमारा समाज और मजबूत होगा। आदिवासी राजाओं के पथ पर बच्चे दिखाओ चल के यह देश है तुम्हारा नेता तुम्हीं हो कल के। बच्चों को बताया गया है कि प्रकृति की रक्षा करना है। आदिवासी की धर्म है। इस आयोजन में जिला सचिव विनोद कुमार गोंड, राजदेव साह, धर्मनाथ साह, योगेंद्र साह, रमेश शाह, सकलदेव शाह,चंदन साह, रामनाथ साह आदि अन्य लोग शामिल हुए।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी