पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक थाना क्षेत्र के शास्त्री टोला गांव में निवासी लोजपा महासचिव अनुप तिवारी पिता अमलेश तिवारी को मोटरसाइकिल दुर्घटना में घायलावस्था में इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने घायल महासचिव के पैर में फ्रैक्चर होने की वजह से इलाज के बाद एक्स-रे को भेजा गया। सीएचसी में लगा एक्स-रे मशीन वोल्टेज के अभाव में बंद पड़ा है वही प्रतिदिन दर्जनों लोग एक्स-रे करवाने के लिए लौट रहे हैं। मामले में एक्स-रे टेक्निशियन बिनोद राम ने बताया कि बिजली की लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है जिससे एक्स-रे की सेवा ठप्प पड़ी हुई है। लोजपा महासचिव ने बताया कि सरकार द्वारा नयी एक्सरे मशीन लगाई गई है वही परिसर में बिजली की समस्या को दुरूस्त करने के लिए नयी ट्रांसफार्मर लगाई गई पर लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है।जिससे एक्स-रे सेवा बदहाल स्थिति में हैं और आम से गरीब लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।वही एक्स-रे करवाने आयी महिलाओं ने भी इस समस्या से परेशान होने की बात बताई। उन्होंने सारण सिविल सर्जन से मांग किया की जल्द से जल्द इस समस्या को दूर कर एक्स-रे सेवा सुदृढ की जाएं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा