पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। आज पूरे देश में रक्षाबंधन का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। मशरक प्रखंड के विभिन्न गांवों में बहनों ने भाइयों को राखी बांध रक्षाबंधन मनाया है। इस बीच स्टेशन रोड में रविवार को पूर्वी मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह ने दर्जनों लोगों और बच्चों के साथ पेड़ को राखी बांधकर राखी का त्योहार मनाया।बिहार सरकार की तरफ से आज वृक्ष सुरक्षा दिवस समारोह का आयोजन किया गया है। इस मौके पर सभी ने पौधा रोपण किया और वृक्षों में रक्षा सूत्र बांधा। पेड़ों में राखी बांध कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। मौके पर पूर्वी मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करना है, लोग वृक्षों की महत्ता को समझे,जैसे रक्षा बंधन के पर्व में भाइ बहनों की सुरक्षा का संकल्प लेते हैं वैसे ही हम आसपास के वृक्षों में रक्षा सूत्र बांधकर इसकी सुरक्षा का संकल्प लें, वृक्षों के प्रति प्रेम एवम स्नेह का भाव रखा जाना है, क्योंकि वृक्ष है तो जीवन है बगैर वृक्ष के किसी भी जीव जंतु के जीवन की कल्पना नही की जा सकती । मौके पर डॉ सरोज सिंह,विनय सिंह समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा