पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। केन्द्र की सरकार गांवों में आम आदमी की सुविधा के लिए बैंकों के माध्यम से छोटे छोटे ग्राहक सेवा केंद्र खोलकर सुविधाएं बढ़ा रही है वही उसी ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक के द्वारा रूपये लेन देन में आनाकानी कर कमीशन वसूलने का विवाद कर ग्राहक से जमकर मारपीट की घटनाएं सामने आ रही है। मामला हैं कि मशरक थाना क्षेत्र के कवलपुरा गांव में भारतीय स्टेट बैंक चैनपुर के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक के द्वारा रूपये निकालने आए वृद्ध बीमार व्यक्ति को मारपीट कर घायल कर दिया गया।घायल को इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक ने गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया।वही मामलेे में घायल वृद्ध के द्वारा रविवार को थाना पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गयी है। आवेदन में कवलपुरा गांव निवासी स्व शंकर सिंह के 65 वर्षीय पुत्र सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि उनका कवलपुरा गांव में ही भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया चैनपुर के ग्राहक सेवा केंद्र में बचत खाता है और वे बीमार चल रहे हैं उसी में इलाज कराने के लिए शनिवार को ग्राहक सेवा केंद्र पर पहुंच तीन हजार रुपए निकालने की कोशिश की जिस पर ग्राहक सेवा केंद्र संचालक राजीव कुमार उर्फ राजा बाबू ने बोला कि इतने रूपये निकालने पर दो सौ रुपए कमीशन लगेगा।जिस पर उन्होंने अपना बचत खाता बंद करने की बात कही इतना कहते ही उन्होंने उन्हें मारना पीटना शुरू किया जिसमें वे गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गए। हो हल्ला की आवाज सुनकर परिजनों ने पहुंच इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया जहां घायल वृद्ध की गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। वृद्ध के द्वारा दिए आवेदन पर थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी