संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। भाई-बहन के अटूट रिश्ते का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार रविवार को प्रखंड क्षेत्र में धूम-धाम से मनाया गया। रक्षाबंधन के अवसर पर बहने भाई का मुँह मीठा कराते हुए तिलक लगाकर राखी बांधने के साथ लंबी उम्र की कामना की तो भाइयो ने भी अपने सामर्थ्य के अनुसार उपहार भेंट करते हुए जीवनपर्यंत राखी का मोल निभाते हुए बहन की रक्षा करने का वचन दिया। साथ ही आचार्य और ब्राह्मणों ने भी अपने यज्ञमानो की कलाई पर मंत्रोचार के साथ रक्षासुत बांधकर उनकी मंगलकामना करते हुए आशीर्वाद दिया। कई जगहों पर लोगों ने पेड़ को भी रक्षासुत बांधकर पेड़ो की रक्षा का संकल्प लिया।इस दौरान मिठाई और राखी की दुकानों पर लोगों की भीड़ जुटी रही। वही सोमवार से भादो का महीना शुरू होने के चलते ज्यादातर महिलाये अपने भाइयो को राखी बाँध अपने घर को लौट गई। जिससे सड़को पर वाहनों का परिचालन अन्य दिनों के मुकाबले अधिक रही।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा