संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। श्रावणी पूर्णिमा को लेकर प्रखंड के प्रायः सभी गाँवो में स्थित देवी स्थान पर माता की पुजाई के लिये दोपहर बाद तक श्रद्धालु भक्तों की भीड़ जमी रही। एनएच 331 से सटे कन्हौली संग्राम स्थित मंशापूर्ण बुढ़िया माई, गढ़देवी मंदिर बनियापुर सहित कई अन्य देवी स्थान पर माथा टेकने को लेकर स्थानीय भक्तो सहित दूर-दराज के गाँव से भी काफी संख्या में श्रद्धालु भक्तों का ताँता लगा रहा। वही अपनी मन्नत पूरी होने की अभिलाषा के साथ भक्तो ने दिल खोलकर चढ़ावा भी चढ़ाया।इस दौरान माहौल पूरी तरह से भक्तिमय बना रहा।देवी गीतों के माध्यम से श्रद्धालु भक्तो ने जमकर ठुमके भी लगाये।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा